भारत ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया, संजू सैमसन के शतक से टी20 सीरीज में बढ़त

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 61 रन से जीत लिया। डरबन में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने संजू सैमसन के शतक की बदौलत 8 विकेट पर 202 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया और फिर साउथ अफ्रीका को 17.5 ओवर में 141 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने साल 2024 में अपनी 22वीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीत दर्ज की है।

भारत का इस साल टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, और इस जीत ने इसे और मजबूती दी है। 2024 में भारतीय टीम ने अब तक 95.6% जीत का प्रतिशत बनाए रखा है, जो कि इस फॉर्मेट में उनकी लगातार बेहतरीन फॉर्म को दर्शाता है।

संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

संजू सैमसन ने ओपनिंग में आते हुए 50 गेंदों में 107 रन बनाए, जो उनका लगातार दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक है। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों में 21 रन और तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 33 रन की अहम पारियां खेलीं। भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया; वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 141 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई, जबकि पेसर आवेश खान ने 2 विकेट चटकाए।

सीरीज का शेड्यूल और आगामी चुनौतियां

सीरीज के अगले तीन मैच 10, 13, और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का सामना करेगी, जो इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment