टेनिस में, भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मेथ्यू एब्डेन ने इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में पुरूष डबल्स का खिताब जीत लिया है। अमरीका के कैलिफोर्निया में हुए फाइनल में, इस जोड़ी ने हॉलैंड के कूलहॉफ और ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की को 6-3, 2-6, 10-8 से हराया। बोपन्ना और एब्डेन ने कल सेमीफाइनल में अमरीका के जैक सॉक और जॉन इसनर को 7-6, 7-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।