बेगूसराय ।समाज के सर्वांगीण और चहुँमुखी विकास के लिये शिक्षा की उपयोगिता और सार्थकता को दरकिनार नहीं किया जा सकता है, लेकिन ग्लोबल विलेज में तब्दील होती जा रही हिंदुस्तान और बिहार के दलित,महादलित और वंचित वर्ग के बच्चे सरकार के लाख प्रयास के बावजूद आज भी मूलभूत और स्तरीय शिक्षा से इसलिये वंचित देखे जा रहे हैं क्योंकि सामाजिक स्तर पर लोगों की पारंपरिक मनोदशा में परिवर्तन नहीं आया है फिर भी ऐसे धुंधलके माहौल में अंबेडकर पाठशाला के रूप में हमें आशा की किरण नजर आती है जिससे इन वंचित अबोध बच्चों के सपनों को पंख जरूर लगेंगे और ये भी एक न एक दिन असीमित उड़ान जरूर भरेंगे।अंबेडकर पाठशाला के अध्ययनरत बच्चों को निजी कोष से दी स्कूल बैग, वाटर बोतल और पाठ्य सामग्री। उक्त बातें जदयू के प्रदेश सचिव सह शहर के नामचीन ऑर्थोपेडिक सर्जन डा. प्रवीण कुमार ने शनिवार को बेगूसराय के उलाव में संचालित निःशुल्क अंबेडकर पाठशाला परिसर में आयोजित प्रोत्साहन सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये कहा। उन्होंने कहा कि पहले तो इन दलित महादलित बच्चों को मूलभूत शिक्षा सुनिश्चित करने का समेकित प्रयास सुनिश्चित करना होगा तदुपरांत मूल्य आधारित शिक्षा की दिशा में कदम बढ़ाना होगा, तभी इनके जीवन स्तर में आमूल चूल बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने निःशुल्क अंबेडकर पाठशाला के द्वारा इन बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिये किये जा रहे इन प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि देश के इन नौनिहालों को नैतिक और सामाजिक शिक्षा देने की मुहिम में मैं सदैव तन मन और धन से समर्पित रहूंगा। उन्होंने अपने निजी कोष से कुल 30 बच्चों को स्कूल बैग, वाटर बोतल और पाठ्य सामग्री सौंपकर उनका हौसला अफजाई किया। पाठशाला के संचालकों ने डा. प्रवीण कुमार की सहृदयता और संवेदना की सराहना करते हुये करतल ध्वनियों के साथ उनका अभिनंदन और वंदन किया।
गौरतलब हो कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर उलाव में अंबेडकर नि: शुल्क शिक्षा केन्द्र की स्थापना की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य जिले के भीतर के तमाम गरीब, दलित और महादलित बस्ती जहां आजादी के 75 वर्ष बाद भी शिक्षा की किरण अभी तक पहुंच नहीं पायी है वहां शिक्षा के अलख को जगाना है। इस केंद्र का सपना है कि हमारा जिला शत् प्रतिशत शिक्षित हो। जिले के तमाम दलित महादलित बस्तियों में प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था उपलब्ध कराने में जुटी पाठशाला के संचालक राजीव स्वराज ने कहा कि इस मुहिम को सफल बनाना ही बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने बताया कि हम अपने सहयोगी चंदन कुमार, विवेक कुमार, संगीता कुमारी और रिया कुमारी के साथ मिलकर छात्र छात्राओं के आत्म सुरक्षा और उसके अंदर आत्मविश्वास को और अधिक मजबूत बनाने के लिये 50 दिवसीय नि:शुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर भी सावित्री उच्च विद्यालय उलाव में चला रहे है।इस अवसर पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष नंदलाल राय, राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के अध्यक्ष मंजेश कुमार,वरिष्ठ जदयू नेता पंकज सिंह, ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा,पैक्स अध्यक्ष सह वरिष्ठ जदयू नेता खुर्शीद आलम, छात्र राजद के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण पटेल,हरेकृष्ण सिंह, अनिल पटेल,अशोक राय,कुंदन कुमार
सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।