यात्रियों से भरी जीप असंतुलित होकर पेड़ से टकराई, आधा दर्जन घायल

Jeep full of passengers lost balance and collided with a tree, half a dozen injured

सुगौली, पू. च.: गुरुवार को सुगौली-छपरा बहास बाईपास रोड पर एक सवारी से भरी जीप महदेवा पुल के समीप असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे जीप पर सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जीप मोतिहारी की ओर से सुगौली आ रही थी।

घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और भाकपा माले के नेता भोला साह घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को जीप से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एम्बुलेंस के लिए फोन किया। लेकिन स्थिति को देखते हुए, घायलों को दूसरी सवारी से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया और तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत बालक राजा बाबू ने बताया कि जीप के पेड़ से टकराने के बाद चालक जीप छोड़कर फरार हो गया।

घायलों में धरमपुर की रीना देवी, मधुमालती की मैमून नेशा और लक्ष्मीपुर के राजा बाबू शामिल हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment