मुंबई: रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा की वापसी करते ही उनकी टीम मुंबई को जम्मू कश्मीर के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. जम्मू कश्मीर ने मुंबई को पांच विकेट से हरा दिया. यह रणजी ट्रॉफी में मुंबई में जम्मू कश्मीर टीम की दूसरी जीत थी, जिसने 2014-15 की अपनी उपलब्धि को दोहराया, जब उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 237 रनों का पीछा करते हुए चार विकेट से जीत के साथ घरेलू दिग्गजों को हराया था.
शार्दुल ठाकुर की शतकीय पारी के दम पर टीम ने दूसरी पारी में 290 रन बनाकर जम्मू एंड कश्मीर के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा. जम्मू कश्मीर की टीम ने लक्ष्य को पांच विकेट से हासिल कर लिया. जम्मू कश्मीर की टीम ने मुंबई को दूसरी बार उसके घर में मात दी है. मैच में सात विकेट लेने वाले युद्धवीर सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
5 विकेट से जीती जम्मू कश्मीर
205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू कश्मीर की टीम को शुभमन खजुरिया (41) और यावर हसन (24) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. विव्रांत शर्मा 38 रन और अब्दुल समद 24 रन बनाकर आउट हुए. पारस डोगरा ने 15 रन का योगदान दिया. जम्मू कश्मीर की टीम को शम्स मुलानी ने तीन झटके देकर मैच में रोमांच लाया. लेकिन आबिद मुश्ताक और कन्हैया वधावन की जोड़ी ने टीम को इसके बाद जीत दिला दी. आबिद मुश्ताक 32 रन और कन्हैया वधावन 19 रन बनाकर नाबाद रहे.
रोहित शर्मा दोनों पारी में रहे फ्लॉप
रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए दोनों पारी में फ्लॉप रहे. दस साल बाद वापसी कर रहे रोहित शर्मा पहली पारी में सिर्फ तीन रन बना सके, वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने सिर्फ 28 रन की पारी खेली. रोहित के अलावा यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर का बल्ला भी इस मैच में खामोश रहा.
यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में चार रन और दूसरी पारी में 26 रन बनाए. वहीं रहाणे (पहली पारी-12 रन, दूसरी पारी-16 रन) और श्रेयस अय्यर (पहली पारी-11 रन, दूसरी पारी-17 रन) ने भी निराश किया. इसके अलावा शिवम दुबे दोनों पारी में खाता नहीं खोल सके.
रोहित शर्मा बने T20I टीम के कप्तान, ICC की प्लेइंग XI में 4 भारतीयों को मिली जगह
मुंबई की टीम ने पहली पारी में 120 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जम्मू कश्मीर की टीम ने 206 रन बनाए. शुभम खजुरिया ने 53 रन और आबिद मुश्ताक ने 44 रन की पारी खेली. जम्मू कश्मीर को पहली पारी में 86 रन की लीड मिली. दूसरी पारी में मुंबई की टीम 290 रन ही बना सकी. शार्दुल ठाकुर ने शतकीय पारी खेली और 119 रन बनाकर आउट हुए. जम्मू कश्मीर ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.