श्रीराम पंचकुंडीय महायज्ञ के लिए खाकी बाबा स्थान से निकली कलश यात्रा

बगहा।

हाथी घोडे व गांजे बांजे के साथ 1051 कुमारी कन्याऐं कलश ले जुलूस में रही शामिल। बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत के लक्ष्मीपुर एवं दुसाधीपट्टी गांव के समीप नारायणी तट घाट स्थित खाकी बाबा आश्रम परिसर में शनिवार को श्री राम पंच कुंडीय महायज्ञ को लेकर भव्य रुप से कलश यात्रा जुलूस निकाली गई। जुलूस में हाथी, घोड़ा, गांजा – बाजा के साथ 1051 कुमारी कन्याऐं शामिल रही। कलश यात्रा जुलूस गगनभेदी जयकारों के साथ गुंजायमान रहा। कलश यात्रा जुलूस को खाकी बाबा स्थान परिसर से निकाल कर चनरपुर , दुसाधीपट्टी, सीतापार , मौजे टोला पतिलार , लक्ष्मीपुर, रतवल, मिश्रौली टोला होते हुए विभिन्न गांवों का भ्रमण कराया गया।

जगह जगह लोगों ने जुलूस के महिला पुरुष और कुमारी कन्याओं को सेवा भाव से शर्बत एवं पानी पिलाई। जुलूस भ्रमण के उपरांत पुनः महायज्ञ स्थल लाया गया। जहां विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ के पुजा की शुभारम्भ किया।महायज्ञ के आयोजनकर्ता दामोदर दास महाराज ने बताया कि श्री राम पंचकुंडीय महायज्ञ नव दिवसीय है। उन्होंने बताया कि महायज्ञ में हरिद्वार से कथावाचक रघुनंदन दास जी महाराज और अयोध्या धाम से रामलीला मंडली आ रही है। महायज्ञ में आकर्षक का केन्द्र बच्चों की झुला व मनोरंजन रहेगा।

महायज्ञ के सक्रिय सदस्य मदनमोहन प्रसाद, मधुसूदन यादव, प्रभाकर यादव, अशोक राव, ओमप्रकाश यादव, उपेंद्र राव, राजेश्वर मल्ल, सिकंदर यादव, विवेक यादव लालबाबू राव ने बताया कि इस स्थान पर विगत 50 वर्ष पूर्व में भी महायज्ञ हुआ था। जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। इस वर्ष भी इस यज्ञ में एक लाख से अधिक लोगों की पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। महायज्ञ को सफल बनाने में दुसाधीपट्टी , पतिलार, लक्ष्मीपुर समेत पतिलार पंचायत के ग्रामीणों , जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व नवयुवकों का सराहनीय सहयोग देखा जा रहा है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment