नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को एक बार फिर सरकार बनाने का यकीन है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस भी लंबे समय के बाद सत्ता में वापसी का दंभ भर रही हैं। चुनावी सरगर्मियों के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं। महिलाओं और बुजुर्गों के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पुजारी और ग्रंथियों के लिए बड़ा ऐलान किया है।
पुजारियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पुजारी और ग्रंथियों के लिए सम्मान योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये महीने की सम्मान राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 31 दिसंबर से शुरू होगा।