बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर ने दी सफाई, प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल

Prashant Kishore clarified the demand to cancel BPSC 70th exam, Priyanka Gandhi raised questions

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द और पुनः आयोजित करने की मांग को लेकर छात्र आंदोलन तेज कर चुके हैं। रविवार को मार्च पर निकलने के दौरान पुलिस लाठीचार्ज के दौरान गायब हो जाने के आरोपों का सामना कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि वे कल भी छात्रों के साथ थे, आज भी हैं और कल भी उनके साथ रहेंगे।

प्रशांत किशोर ने दी अपनी स्थिति साफ
प्रशांत किशोर ने सोमवार को पटना में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पांच छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलने जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में 70वीं परीक्षा को फिर से कराने, अभ्यर्थी सोनू की मृत्यु पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता देने, अभ्यर्थियों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज का आदेश देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग शामिल है।

प्रशांत किशोर ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे 2 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा, “मेरी छात्रों से कोई नाराजगी नहीं है।”

रविवार को हुए लाठीचार्ज पर कही यह बात
प्रशांत किशोर ने रविवार की घटना पर कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि प्रशांत किशोर नहीं हटे, बल्कि प्रशांत किशोर के हटने के बाद लाठीचार्ज हुआ। लेकिन ये गलत है, और जिन लोगों ने भी छात्रों पर लाठीचार्ज किया है, उन्होंने गलत किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शन कर रहे छात्र धरना प्रदर्शन के कोर ग्रुप के सदस्य थे और उन्होंने आंदोलन की शुरुआत से ही इसमें भाग लिया है।

प्रियंका गांधी ने किया सरकार पर हमला
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पर हमला बोला। प्रियंका गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर आरोप लगाया कि भाजपा का “डबल इंजन” युवाओं पर “डबल अत्याचार” का प्रतीक बन गया है।

प्रियंका गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया। परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है। लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस कड़ाके की ठंड में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठीचार्ज करना अमानवीय है।

आंदोलन जारी रहेगा
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे अपनी मांगों के पूरा होने तक विरोध जारी रखेंगे। इस आंदोलन में कई छात्रों ने बीपीएससी 70वीं परीक्षा के परिणाम को लेकर गहरी नाराजगी जताई है और इसके रद्द होने की मांग की है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment