नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संसद में बाबा साहेब आंबेडकर पर की गई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर उन पर तीखा हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर आधुनिक भारत के लिए भगवान से कम नहीं हैं। उन्होंने यह सवाल उठाया कि आखिर क्यों भाजपा नेता बार-बार बाबा साहेब के प्रति अपनी नफरत का इजहार करते हैं।
अमित शाह ने हाल ही में राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की थी, “आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” इस टिप्पणी के बाद विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। हालांकि, अमित शाह ने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
केजरीवाल का पलटवार
भगवान वाल्मीकि मंदिर में दर्शन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने शाह की टिप्पणी को “बेहद अपमानजनक” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल बाबा साहेब का अनादर है, बल्कि भाजपा की मानसिकता को भी उजागर करता है। केजरीवाल ने यह भी कहा, “जो बाबा साहेब से करे प्यार, वह भाजपा को करे इनकार।” उन्होंने इसे शाह का जानबूझकर दिया गया बयान बताया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन भी प्राप्त है।
आंबेडकर और भगत सिंह के आदर्श
केजरीवाल ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी के लिए आंबेडकर और भगत सिंह सबसे बड़े आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब सरकारों ने सभी सरकारी कार्यालयों में इन दोनों नेताओं की तस्वीरें लगाने का आदेश दिया है। इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने ‘जय भीम योजना’ लागू कर गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला किया है। केजरीवाल ने यह स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
भाजपा पर गंभीर आरोप
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करने और उनके विचारों को दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शाह की टिप्पणी से यह स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा का झुकाव बाबा साहेब के विचारों के विपरीत है। केजरीवाल ने लोगों से आह्वान किया कि वे आंबेडकर के आदर्शों का समर्थन करें और भाजपा को नकारें। इस विवाद ने न केवल राजनीतिक हलकों में हलचल मचाई है, बल्कि बाबा साहेब आंबेडकर के प्रति लोगों की भावनाओं को भी झकझोर दिया है। विपक्ष अब भाजपा से माफी की मांग कर रहा है।