देह व्यापार के उद्देश से नाबालिक का किया गया अपहरण,केस दर्ज

चौथी वाणी/बेतिया।

स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का देह व्यापार कराने की नियत से कतिपय लोगों के द्वारा अपहरण करने की सूचना प्राप्त हो रही है, इस मामले में अपहृत नाबालिक के भाई ने 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।थाना अध्यक्ष,राजीव नंदन सिन्हा ने संवाददाता को बताया कि अपहृत नाबालिग के भाई के आवेदन पर मुख्य आरोपी,रवि भूषण पासवान उसका भाई गुड्डू पासवान,पिता बिलट पासवान,उनकी मां कृष्णावती देवी, उसकी बहन आरती कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस तरह की घटना ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से और देखने को मिल गई है मगर इसके प्रतिशत के अनुपात में शहरी क्षेत्रों में कम घट रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की कमी होने के साथ साथ आर्थिक स्थिति में भी सुधार नहीं होने के कारण इस तरह की घटना का होना स्वाभाविक लगता है। पुलिस शासन के द्वारा भी अपराधी को सही समय पर नहीं पकड़ जाने और नयायलय से समय पर नयाय नहीं मिलने के कारण इसमें बढ़ोतरी हो रही है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment