मनीष कुमार
कटिहार।रविवार को कटिहार में लखन लाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया। रविवार को पहले दिन कोशी रेलवे फुटबॉल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में पहला मैच मालदा और पूर्णिया के बीच खेला गया, टूर्नामेंट का उद्घाटन शहर के प्रसिद्ध व्यवसाई गोपाल सोनी, मनिहारी के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव,जदयू के प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गरोदिया,जयमाला शिक्षा निकेतन के निर्देशक सुशील कुमार सुमन तथा फुटबॉल समिति के संयोजक हीरालाल के द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। सर्वप्रथम आए अतिथियों ने दोनों टीमों से मिलकर उन्हें बधाई दिया। पहले ही दिन का मैच काफी रोमांचक रहा, पूर्णिया और मालदा दोनों ही टीमें एक दूसरे को पूरे मैच में गोल करने नही दिए,अंतत मैच का निर्णय ट्राई ब्रेकर के जरिए फैसला हुआ। जिसमे मालदा एक शून्य से पूर्णिया को मात देकर जीत हासिल कर ली। इस अवसर पर हाजी शहबाज हसन टिंकू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष छाया तिवारी,पवन पोद्दार,भाजपा युवा अध्यक्ष सौरभ मालाकार, अयोजन कर्ता उदय साधु खान , जिला फुटबॉल संघ सचिव दिलीप कुमार साह, जय चक्रबर्ती, हरदयाल सिंह, विजय सिंह, बासु लाल, मैच निर्णायक शुभाशीष मुर्मू, बिनोद चौधरी, मनु टुड्डू आदि उपस्थित थे।