लखनऊ: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से दिल्ली में बुधवार (11 दिसंबर) को मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मृतकों के परिजनों ने दावा किया कि उन्हें केवल भरोसा दिया गया, लेकिन किसी भी प्रकार की सहायता राशि उन्हें अब तक नहीं दी गई है।
परिजनों ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन तो दिया था, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता नहीं मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल शब्दों से ही सहानुभूति जता रही है, जबकि वास्तविक मदद की कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने परिजनों से इस मुद्दे पर पूरी सहानुभूति जताई और सरकार से मृतकों के परिवारों के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की।