मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दो मालगाडियों की आपस में भिड़ंत, लोको पायलट की मौत

भोपाल।  मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में  बुधवार को दो मालगाड़ी के टकराने से एक लोको पायलट की मौत हुई है और 6 रेलकर्मी घायल हो गए। इस हादसे के बाद से ही बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर यातायात बाधित हुई। यह यह ट्रेन एक्सीडेंट सिंहपुर स्टेशन के पास सुबह करीब 6.50 बजे हुई, जो बिलासपुर रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आता है।

 

मध्य प्रदेश और पड़ोसी छत्तीसगढ़ में बिलासपुर में स्थित है। रेल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सिग्नल ओवरशूट के कारण हुआ। इस हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली कम से कम 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने इस घटना में लौह अयस्क से लदी चलती मालगाड़ी के आठ डिब्बे और एक इंजन पटरी से उतर गया, जिससे बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment