धर्मेन्द्र सराफ
बेतिया।बेतिया परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ पश्चिम चंपारण ने शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन रविवार को शहर के स्थानीय उत्सव भवन मे किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष नंदन कुमार ने किया और कार्यक्रम का संचालन महासचिव सतीश कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी रहे। अन्य अतिथि के रूप में तिरहुत प्रमंडल के संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद,दरभंगा प्रमंडल के अध्यक्ष इंतखाब रजा एवं गोपालगंज जिला अध्यक्ष नीलमणि शाही रहे।
उक्त कार्यक्रम में शिक्षकों की सभी समस्याओं,संगठन का विस्तार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि पर बल दिया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान अपने प्रण पत्र में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा नियोजित शिक्षकों को समान काम का समान वेतन और पुरानी पेंशन देने का जो वादा किया गया था उसे पूरा करें।यदि माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादवजी अपने वादों को पुरा नही करते हैं तो पूरे बिहार के शिक्षक उन्हें उनके द्वारा किए गए वायदे को याद दिलाने के लिए सभी जिलों में प्रत्यास्मरण सभा करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि हमें राज्यकर्मी की दर्जा वह पुरानी पेंशन नहीं दिया गया तो पश्चिम चंपारण की धरती से आंदोलन का किया जायेगा आगाज। शिक्षको की अस्मिता वह पहचान बरकरार रखने के लिए हम प्रतिबद्ध है। अतिथि के रुप में आए लखनलाल निषाद,शिवमणि साही वह इंतखाब रजा ने कहा कि शिक्षा की पृष्ठभूमि अत्यधिक सशक्त बनाकर रखना है,जिससे बिहार का प्रत्येक बच्चा सुशिक्षित वह सुयोग्य नागरिक बन सके।योग्य बनकर ही बच्चे आत्मनिर्भर वह आत्मविश्वासी बन सकेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नंदन कुमार व संचालनकर्ता सतीश कुमार ने कहा कि जिले के सभी शिक्षकों को एकजूट होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने अधिकारों के लिए सतत संघर्ष करते रहना है।
संगठन विस्तार करते हुए ब्रजवासी जी ने मंकेश्वर कुमार राम को तिरहुत प्रमंडल के संयोजक पद पर मनोनीत किया। मंकेश्वर राम ने अपनी शिक्षक राजनीति की शुरुआत परिवर्तनकारी संघ से ही की थी,अब उनकी घर वापसी हो गई।मौके पर रिपुसूदन मिश्रा,म.खलिकुज्जमा,अभयनारायण प्रसाद,जीतेंद्र पांडेय, राजकिशोर शर्मा,रामबालक प्रसाद, विवेकानंद प्रसाद,प्रभात राम,उमेश सहनी,अब्दुल मोजिब,सुनिल कुमार,विजय झा,रविरंजन कुमार,सुधीर कुमार,रुपेश गोपाल,अल्का रानी,बब्ली पांडेय,सबीना खारुन,मीना,अनिता कुमारी,पूजा कुमारी आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।