मनीष कुमार (चौथी वाणी)
कटिहार। बिहार दिवस के मौके पर पूरे बिहार में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में कटिहार बीएमपी 7 के तरफ से कोलासी में मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। जहां लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ मुफ्त में दवा भी वितरित किया गया। बीएमपी 7 के तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने भी शिरकत किया, जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए यह शिविर बेहद लाभजनक होगा।
साथ ही शराबबंदी को लेकर भी बीएमपी के जवानों के द्वारा पेश किए गए कार्यक्रम का भी उन्होंने तारीफ किया। वहीं बीएमपी कमांडेंट दिलनवाज अहमद ने भी बिहार दिवस के मौके पर इस मेडिकल कैंप से जुड़े व्यवस्था पर पूरी जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप के माध्यम से जहां स्थानीय लोगों का मुफ्त में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ मुफ्त में दवा भी वितरित किया जा रहा है वही प्रशिक्षु जवानों में सेवा भावना को जगाना है। उन्होंने कहा कि स्कैप में शराबबंदी कानून को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर सदर एसडीओ शंकर शरण ओमी, सिविल सर्जन डॉ० जितेंद्र नाथ सिंह के अलावा जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी एवं बीएमपी 7 के कई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।