बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय, पिछले 24 घंटों के दौरान कटिहार तथा औरंगाबाद में भारी बारिश

पटना.बिहार में लगातार हो रही बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गयी है। कटिहार और औरंगाबाद जिले में कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा हुई है । कटिहार के आजमनगर और हसनपुर में 120 मिली मीटर से अधिक बारिश हुई है। बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार अगले अड़तालीस घंटों के दौरान राज्य के उत्तर पश्चिमी हिस्से में कई स्थानो पर भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गयी है।इधर, आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से बारिश के दौरान खुले में नहीं निकलने, खेतों में काम नहीं करने और बारिश के समय पेड़ों के नीचे शरण नहीं लेने की अपील की है।
अच्छी बारिश के चलते खरीफ मौसम में धान की खेती में तेजी आयी है। कई स्थानों पर रोपणी भी शुरु हो गयी है। मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में जुलाई में अच्छी बारिश के आसार हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment