महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने वर्ली से मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। वर्ली से शिवसेना यूबीटी के प्रत्याशी आदित्य ठाकरे पहले ही नामांकन कर चुके हैं। अब इस सीट पर दोनों गुटों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
शिंदे की रणनीति
मिलिंद देवड़ा, जो वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं और दक्षिण मुंबई से तीन बार सांसद रह चुके हैं, को वर्ली में आदित्य ठाकरे के खिलाफ खड़ा करने का मकसद एकनाथ शिंदे का आदित्य को कड़ी चुनौती देना है। इससे आदित्य ठाकरे के वर्ली में व्यस्त रहने से उनके अन्य क्षेत्रों में प्रचार पर प्रभाव पड़ सकता है। वर्ली से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भी संदीप देशपांडे को उतारकर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया है।
आदित्य ठाकरे का बयान
नामांकन के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि उन्हें जनता के आशीर्वाद पर पूरा भरोसा है और महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने की उम्मीद जताई है।
कौन हैं मिलिंद देवड़ा?
मिलिंद देवड़ा, जिन्होंने इस साल कांग्रेस से इस्तीफा देकर शिंदे गुट की शिवसेना जॉइन की, जनवरी में राज्यसभा सांसद बने। उनके पिता मुरली देवड़ा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होंगे, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।