कड़ी सुरक्षा के बीच भोरे में अदा की गई नमाज

Namaz was offered in the morning amidst tight security

भोरे/गोपालगंज: गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के मस्जिद और ईदगाह में ईद के नमाज के लिए सुबह से ही नमाजियों का भारी हुजूम दिखा, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता एसडीएम. थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज. सीओ अनुभव कुमार राय. प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह. ASI संदीप कुमार.ASI गजेंद्र सिंह. चौकीदार ललन यादव. चौकीदार राजेश राम. अंगद के साथ भारी संख्या में पुलिस बल जगह तैनात दिखा.

वही इस मामले में हथुआ एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ईड को लेकर हथुआ अनुमंडल में 150 से ऊपर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाया जा रहा है. और डेढ़ सौ स्थानो पर मस्जिद सहित ईदगाहों पर ईद का नमाज अदा किया गया है.जिसमें भोरे ईदगाह.रकबा मस्जिद.सिसई.बनकटा . लामीचोर.जगतोली.हुसेपुर.रामपुर.हरिहर पुर उसरा.कोरेया हरदिया हरदिया में काफी भीड़ देखी गई. कार्यक्रम के दौरान खदही पंचायत के मुखिया शाह आलम.आबिद मौलाना. साजिद अहमद. अंसारुल हक. आरिफ अली.इरशाद अली. नूर हसन वकील. डॉ अनवर उल हक. दीन मोहम्मद. जाकिर मियां. समूलाह मिया सहित बड़ी तादाद में लोग रहे.

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment