बिहार को सुधारने के लिए कोई बाहर से नहीं आएगा, बिहार के लोगो को ही बिहार को सुधारने के लिये खड़ा होना पड़ेगाः प्रशांत किशोर

बिहार:जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक आप अपनी सरकार नहीं बनाएंगे, अपने बच्चों के लिए खड़े नहीं होंगे तब तक कोई बिहार को नहीं सुधार सकता है। इस अभियान का नाम है जन सुराज, जिसका मतलब है सुंदर राज। किसी दल का या नेता का नहीं, जनता का सुंदर राज होना चाहिए। महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर ने देश को आजाद कराने के लिए वोट नहीं मांगे थे, उन्होंने समाज को जगाया और देश के लोगों के साथ में खड़े हुए। गांधी जी आगे-आगे चले पीछे से पुरा समाज चला तब देश को आजादी मिली। अगर बिहार को गरीबी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से आजादी दिलाना चाहते हैं तो बिहार के सभी लोगों को साथ देना पड़ेगा। अगर आप सोचते हैं कि कोई आकर बिहार को सुधार देगा तो कोई विदेश से आकार बिहार को नहीं सुधार सकता, अगर बिहार को सुधारना चाहते है तो बिहार के लोगों को साथ देना पड़ेगा तभी बिहार सुधरेगा।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment