केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली के बांसेरा उद्यान में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर केन्द्रीय शहरी कार्य एवं आवासन मंत्री श्री मनोहर लाल, दिल्ली के उप-राज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना, केन्द्रीय मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को मनाने का ऐतिहासिक निर्णय
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री श्री अमित शाह ने बताया कि वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी एक वर्ष, 15 नवंबर 2025 तक, ‘आदिवासी गौरव वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान मोदी सरकार ने सराय काले खां चौक का नाम बदलकर ‘भगवान बिरसा मुंडा चौक’ करने का भी निर्णय लिया है।
भगवान बिरसा मुंडा की जीवंत गाथा
श्री अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वह आदिवासियों के लिए अपनी संस्कृति के उद्धारक बने। सिर्फ 25 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने कृत्यों से यह सिद्ध कर दिया कि जीवन का ध्येय क्या होना चाहिए। भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन के महत्व को जन-जन तक पहुँचाया और सामाजिक सुधार, स्वतंत्रता संघर्ष और धर्मांतरण विरोधी आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आदिवासी गौरव के लिए मोदी सरकार की पहलें
श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने आदिवासी समाज के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनमें 2015 में ₹200 करोड़ की लागत से आदिवासी महानायकों के संग्रहालय बनाने का निर्णय लिया गया था। अब तक तीन संग्रहालय बन चुके हैं और शेष संग्रहालय 2026 तक तैयार हो जाएंगे। इसके अलावा, मोदी सरकार ने आदिवासियों के लिए बजट बढ़ाकर ₹1,33,000 करोड़ कर दिया है, जबकि पहले यह केवल ₹28,000 करोड़ था।
आदिवासी क्षेत्रों में विकास और सुरक्षा
गृह मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों में विकास को गति दी है और नक्सलवाद को लगभग समाप्त कर दिया है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 26,428 आदिवासी गांवों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इसके अलावा, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन स्कीम के तहत ₹97 हजार करोड़ आदिवासी क्षेत्रों में वितरित किए गए हैं और 708 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल बनाए गए हैं।
प्रेरणादायक नेतृत्व और भविष्य की दिशा
श्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के आदिवासी समाज के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने आदिवासियों के विकास को अपनी प्राथमिकता बनाई है और देश में हर आदिवासी के लिए समृद्धि और सम्मान का मार्ग प्रशस्त किया है।