कटिहार।मनीष कुमारबुधवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव निजी दौड़े पर कटिहार पहुंचे। जहां पार्टी से जुड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार अभिनंदन भी किया गया। इस दौरान रेलवे गेस्ट हाउस में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर अपना बेबाक राय रखा, पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार में जदयू और राजद के द्वारा राहुल गांधी के मुद्दे पर खुलकर समर्थन नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह केवल राहुल गांधी की मुद्दा नहीं यह विपक्ष को समाप्त करने की रणनीति है मगर अफसोस बिहार में जदयू और राजद इसे समझ नहीं रहा है, उन्होंने नीतीश कुमार से जल्द इस मामले को लेकर गंभीर होने का निवेदन किया है, वहीं तेजस्वी यादव के उस बयान का भी उन्होंने कड़ा आलोचना किया जिसमें तेजस्वि ने क्षेत्रीय दल को अपने इलाके में महागठबंधन के तहत ड्राइविंग सीट में मौका देने की बात कहा है, उन्होंने कहा कि फिलहाल लोकतंत्र खतरे में है और सभी विपक्ष हो एक साथ होना चाहिए,युट्यूबर मनीष कश्यप के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मनीष पर जमकर भड़ास निकालते हुए ऐसे यूट्यूबरो की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुये कहा की ऐसे लोगों को फांसी की सजा दे देना चाहिए। मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान, वकील दास, सोनी कुमारी, सुनीता मुर्मू, तौसीफ अख्तर, सज्जाद आलम, चंदन यादव, सोनू अफजल, नूर आलम, शुभम सिंह, शैलेश कुमार,अजय पोद्दार,रवि यादव, अनिल शाह,मोहम्मद सलीम, सरदार राजा सिंह, राजू पाठक, कासिफ खान सहित बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: फर्जी कंपनियों के जरिए ₹8 करोड़ का लेन-देन
अरवल। साइबर थाना कांड संख्या 1720 में वादी राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर बड़ा खुलासा... -
बिहार: 9वीं कक्षा के छात्र का अकाउंट 5 घंटे के लिए बना करोड़पति, फिर गायब हो गए 87 करोड़
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक 9वीं कक्षा के छात्र का बैंक अकाउंट चंद घंटों... -
बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर बवाल, खान सर ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर दी प्रतिक्रिया
पटना: बिहार में बीते कुछ दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को लेकर...