चौथी वाणी/बेतिया।
पुश्तैनी जमीन बंटवारे विवाद को लेकर दो भाइयों में हुए झगड़े में माता-पिता भी बुरी तरह घायल हो गए,जिन का इलाज स्थानीय पीएएचसी में होने के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज हेतु रेफर कर दिया,इलाज जारी है। घटना इनरवा थाना मैनाटांड़ के इनरवा बाजार का है। संवाददाता को घटना के संबंध में पता चला है कि दो सगे भाई,वेदप्रकाश आर्य और धर्म प्रकाश आर्य पुश्तैनी जमीन के बंटवारे हेतु आपस में उलझ गए। मामला इतना आगे बढ़ गया कि वेद प्रकाश आर्य अपने पिता प्रजापति राजदेव आर्य और माता पार्वती देवी भी मारपीट में घायल हो गए। इस पर धर्म प्रकाशआर्य ने अपने बड़े भाई वेद प्रकाश आर्य को बेरहमी से पिटाई कर दी,मामला यह है कि वेद प्रकाश आर्य की शादी वर्ष 2017 में हुई थी,वह पुणे में सॉफ्ट इंजीनियर था,वर्ष 2018 में अपने घर आया तो पुश्तैनी भूमि में अपना हिस्सा मांगने लगा,इसी पर लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया।