राजापट्टी में हुए बैंक लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन तीन आरोपी गिरफ्तार

वीर पाण्डेय 
गोपालगंज। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 28 मार्च को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में राजापट्टी ग्रामीण बैंक में लूट करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस कांड में दो और अपराधी फरार हैं जिनको पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है गिरफ्तार आरोपियों में रिपुंजय कुमार सिंह तथा अंकुर सिंह उर्फ गोलू सारण जिले के पानापुर सोनबरसा निवासी हैं तो वही इन लोगों के द्वारा लूट की ज्वेलरी मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी मनु कुमार को बेची गई थी उसे भी गिरफ्तार किया गया है इन आरोपियों के पास से दो देशी कट्टा चार जिंदा कारतूस एक चाकू तथा दो मोबाइल फोन के साथ लूट का ₹320000 भी बरामद किया गया है इन आरोपियों ने जो कपड़े पहन कर लूट किए थे उसको भी पुलिस ने बरामद कर लिया है इस लूट कांड के बाद एसडीपीओ सदर संजीव कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था और एसआईटी की टीम ने लगातार वैज्ञानिक अनुसंधान तथा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस कांड का सफल उद्भेदन किया है और इसमें शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा दो और लोगों की पहचान की जा चुकी है इनको भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment