राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 15वें वीटीबी रूस कॉलिंग इन्वेस्टमेंट फोरम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “इंडिया फर्स्ट” नीति और “मेक इन इंडिया” पहल की प्रशंसा की

President Vladimir Putin praised Prime Minister Narendra Modi's "India First" policy and "Make in India" initiative at the 15th VTB Russia Calling Investment Forum

नई दिल्ली: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में 15वें वीटीबी रूस कॉलिंग इन्वेस्टमेंट फोरम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “इंडिया फर्स्ट” नीति और “मेक इन इंडिया” पहल की सराहना की। उन्होंने भारत के विकास के लिए स्थिर माहौल को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन नीतियों ने भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

राष्ट्रपति पुतिन ने विशेष रूप से “मेक इन इंडिया” पहल की तारीफ की, जो विनिर्माण को बढ़ावा देने और विदेशी निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि इस पहल ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की स्थिति को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। पुतिन ने यह भी बताया कि भारत में निवेश करना लाभकारी है और रूस भारत में अपने विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए तैयार है।

उन्होंने ब्रिक्स के संदर्भ में रूस के आयात घटाने के कार्यक्रम के महत्व पर भी बात की, जिसमें एसएमई (छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों) के विकास पर जोर दिया गया है। पुतिन ने नए रूसी ब्रांडों के उभार को लेकर सकारात्मक टिप्पणियां कीं, जो पश्चिमी कंपनियों के बाजार छोड़ने के बाद स्थान ले रहे हैं।

राष्ट्रपति पुतिन ने ब्रिक्स देशों के बीच एसएमई के विकास के लिए अधिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया और अगले साल ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों की पहचान करने की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि रूस और ब्रिक्स द्वारा मिलकर विकसित किया जा रहा निवेश मंच वैश्विक दक्षिण और पूर्व के देशों को वित्तीय संसाधन प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण साधन बनेगा।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment