प्रियंका गांधी के ‘फिलिस्तीन’ बैग से संसद में मचा सियासी बवाल, बीजेपी ने तुष्टिकरण का आरोप लगाया

Priyanka Gandhi's 'Palestine' bag created political uproar in Parliament, BJP accused her of appeasement

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा सोमवार को संसद पहुंचीं, लेकिन इस बार वह एक खास कारण से सुर्खियों में हैं। प्रियंका ने जो हैंडबैग लिया था, उस पर ‘फिलिस्तीन’ लिखा हुआ था, जिससे राजनीति में बवाल मच गया। बीजेपी ने प्रियंका के इस बैग को लेकर उन पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए जमकर हमला किया है।

BJP का हमला
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि प्रियंका गांधी मुस्लिम वोटों के तुष्टिकरण के लिए ‘फिलिस्तीन’ लिखा बैग लेकर आई हैं। वहीं, बीजेपी नेता और सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर तुष्टीकरण के आरोपों को दोहराते हुए कहा कि यह वही बैग है, जिसके कारण उनकी पार्टी हाल ही में हुए चुनावों में हार गई।

प्रियंका गांधी का पहले भी रहा है फिलिस्तीन के प्रति समर्थन
यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है। वह कई मौकों पर फलस्तीनियों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करती रही हैं। संसद में जिस बैग के साथ प्रियंका दिखाई दीं, उस पर ‘पैलेस्टाइन’ (फलस्तीन) लिखा हुआ था और उस पर फलस्तीन से जुड़े कई प्रतीक भी बने हुए थे।

फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी से मुलाकात
प्रियंका गांधी हाल ही में फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी अबेद एलराज़ेग अबू जाजर से भी मुलाकात कर चुकी हैं। उन्होंने प्रियंका को केरल के वायनाड से हाल ही में हुई चुनावी जीत पर बधाई दी थी। इस मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया।

प्रियंका ने की थी इजरायल की आलोचना
इस साल जून में प्रियंका गांधी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी और गाजा में इजरायल सरकार की सैन्य कार्रवाई को “नरसंहारकारी” बताया था। इस बयान के बाद भी प्रियंका ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में अपनी आवाज उठाई थी।

प्रियंका के इस कदम ने न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाई है, बल्कि उनकी पार्टी के भीतर भी चर्चा का विषय बन गया है। अब देखना यह होगा कि आगे की राजनीति में यह मुद्दा किस रूप में उभरता है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment