पटना: बिहार विधानसभा में आज सड़क जाम की समस्या को लेकर गंभीर चर्चा हुई। भाजपा विधायक अमरेंद्र सिंह ने सदन में सवाल उठाया कि जाम की समस्या अब अंतहीन हो गई है। उन्होंने कहा कि कोइलवर पुल को बचाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। विधायक ने बताया कि सड़कों पर भारी वाहन कई कतारों में खड़े हो जाते हैं, जिससे जाम की समस्या और बढ़ जाती है। उन्होंने प्रशासन से यह आग्रह किया कि भारी वाहनों को कतारबद्ध तरीके से खड़ा किया जाए।
विधायक ने यह भी कहा कि आरा, पटना, सारण और अरवल जिलों में आपसी तालमेल की कमी के कारण जाम की समस्या बनी रहती है। पटना जिले में कोइलवर पुल के पास सोन नदी पर जो बांध था, उस पर बैरियर लगाया जाता था, जिसे तोड़ दिया गया है। उन्होंने सुझाव दिया कि फिर से बैरियर लगाया जाए और सड़क को चौड़ा किया जाए ताकि जाम की समस्या को हल किया जा सके।
पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि जाम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि परिवहन विभाग के साथ तालमेल बनाकर जाम की समस्या का समाधान करें। उन्होंने बताया कि किसी भी पुल पर भारी वाहनों को खड़ा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोइलवर पुल सहित अन्य पुलों पर यह नियम लागू होगा।
मंत्री नितिन नवीन ने यह भी कहा कि सड़क के जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए वैकल्पिक मार्ग पर काम किया जा रहा है और इस बारे में एनएच (नेशनल हाइवे) के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।
स्पीकर नंदकिशोर यादव ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जाम की समस्या से सभी लोग परेशान हैं और पथ निर्माण मंत्री को इस समस्या के समाधान के लिए और प्रयास करना होगा। आसन से स्पीकर ने यह निर्देश दिया कि इस मुद्दे को प्राथमिकता के साथ सुलझाया जाए।