दिवाली पर मजदूरों के साथ काम करते नजर आए राहुल गांधी, वीडियो हुआ वायरल

दिवाली वाली रात देश की हर गली, हर मकान और बाजार रोशनी से जगमगाता दिखा। रंग-बिरंगी झिलमिलाहटों ने सबके दिलों को छू लिया, ये नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं था। हर साल की तरह इस बार भी दिवाली की रौनक के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। इसी बीच, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह मजदूरों के साथ घर की डेंटिंग-पेंटिंग करते नजर आए हैं।

पुट्टी लगाकर दीवार की चिनाई करते दिखे राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 10 जनपथ में मजदूरों के साथ काम किया। इस दौरान उन्होंने दीवार पर पुट्टी लगाई और मजदूरों से बात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। सामने आई वीडियो और तस्वीरों में वह मजदूरों के साथ चिनाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

राहुल ने पेंटर साथियों की समस्याएं भी सुनी

कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की वीडियो-फोटो शेयर करते हुए लिखा, “जननायक राहुल गांधी ने पेंटर साथियों के काम में हाथ बटाया और उनके काम से जुड़ी समस्याओं पर बात की। ये हुनरमंद लोग हमारे घरों को रोशन करते हैं, लेकिन खुद इनकी जिंदगी चुनौतियों से भरी है। इनके जीवन में खुशहाली की रोशनी भरना हम सभी की साझी जिम्मेदारी है।”

कुम्हारों से मिलकर दिये भी बनाएं

वहीं, राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पेंटर और दिये बनाने वाले कुम्हारों से बात की है। दिलचस्प बात यह है कि वह खुद घर की पेंटिंग करते नजर आ रहे हैं। 10 जनपथ आवास यूपीए सरकार के दौरान सत्ता का केंद्र रहा है, और राहुल की मां सोनिया गांधी इसी बंगले में लंबे समय से रह रही हैं।

कभी भी मजदूरों से मिलने पहुंच जाते हैं राहुल

यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी अचानक मजदूरों से मिलते हैं और उनकी समस्याओं को सुनते हैं। इससे पहले इसी साल जुलाई में उन्होंने जीटीबी नगर में रेहड़ी-पटरी वाले दिहाड़ी मजदूरों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने मजदूरों की समस्याएं सुनते हुए उनके साथ काम भी किया।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment