छठ पूजा और दिवाली के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान, 108 ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे जनरल कोच, 12,500 कोचों का प्रावधान

नई दिल्ली: छठ पूजा और दिवाली के मौके पर बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि इस फेस्टिव सीजन में 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं। साथ ही, छठ पूजा और दिवाली के लिए 12,500 कोचों का प्रावधान किया गया है, जिससे करीब एक करोड़ यात्रियों को लाभ होगा।

रेल मंत्री ने कहा कि 2024-25 में अब तक कुल 5,975 ट्रेनों की अधिसूचना जारी की गई है। इसके अलावा, आनंद विहार से बरौनी तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी 6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी, जिसमें 18 कोच होंगे।

हर साल, दिवाली और छठ के दौरान बड़ी संख्या में लोग यूपी और बिहार जाते हैं, जिससे ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। रेलवे की इस पहल से इस बार यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment