3 साल की नाबालिग दलित लड़की से  रेप, आरोपी गिरफ्तार

चौथी वाणी/बेतिया।

13 साल की एक नाबालिग दलित लड़की से उसी के गांव के एक 30 वर्षीय युवक,अंसारुल हजाम ने नदी किनारे शौच करने गई उस नाबालिग दलित युवती से रेप किया, युवती के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीण जमा हो गए, और बलात्कारी को पकड़ लिया, युवक के ससुर,कलाम हजाम ने लोगों से छुड़ाकर अपने घर ले गया,मगर युवती के द्वारा संबंधित शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों ससुर-दामाद को पकड़ कर जेल भेज दिया। घटना के संबंध में, शिकारपुर थानाअध्यक्ष,रामाश्रय यादव ने संवाददाता को बताया कि 13 वर्षीय नाबालिग दलित युवती के साथ 30 वर्षीय युवक,अंसारुल हजाम ने नदी के किनारे शौच करने गई दलित युवती के साथ रेप किया।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment