ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान, आईपीएल 2025 में करेंगे नेतृत्व

Rishabh Pant becomes captain of Lucknow Super Giants, will lead in IPL 2025

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का कप्तान नियुक्त किया गया है। लखनऊ की फ्रैंचाइजी ने नवंबर में हुई नीलामी में पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। अब, वह इस लीग के सबसे महंगे कप्तान भी बन गए हैं।

केएल राहुल की जगह पंत को मिली कप्तानी साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को अपनी कप्तानी दी थी। राहुल ने लगातार तीन सीजन तक लखनऊ की कप्तानी की, लेकिन आईपीएल 2024 में उनकी टीम के मालिक संजीव गोयनका के साथ मनमुटाव हो गया था। एक मैच में हार के बाद संजीव गोयनका ने राहुल पर स्टेडियम में नाराजगी जताई थी, जिसके बाद राहुल ने नए सीजन के लिए लखनऊ से रिलीज होने की घोषणा की। इसके बाद, पंत पर 27 करोड़ रुपये की बोली लगने के बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि पंत ही राहुल की जगह कप्तानी संभालेंगे।

निकोलस पूरन भी थे दावेदार लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। पूरन, जो वेस्टइंडीज के कप्तान रह चुके हैं, भी कप्तानी के दावेदार थे, लेकिन पंत को 27 करोड़ में खरीदे जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वह ही लखनऊ की कप्तानी संभालेंगे। सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरकार अपने कप्तान का ऐलान कर दिया और सभी कयासों को समाप्त कर दिया।

पंत का आईपीएल कप्तान के रूप में प्रदर्शन ऋषभ पंत अब तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। पंत ने आईपीएल में अब तक 43 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से 24 मैचों में उन्हें जीत मिली है। इसके अलावा, वह आईपीएल का कोई खिताब जीतने में सफल नहीं रहे हैं।

गोयनका का पंत को लेकर बड़ा बयान लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका स्टार स्पोर्ट्स के एक लाइव शो में मौजूद थे, जहां उन्होंने पंत को अपनी टीम का कप्तान बनाने का ऐलान किया। इस मौके पर गोयनका ने पंत को लेकर एक बड़ा दावा किया, जिसमें उन्होंने कहा, “ऋषभ पंत आईपीएल के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह इस टीम के ही नहीं बल्कि आईपीएल के सबसे महान कप्तान साबित होंगे।”

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment