कांग्रेस की पूर्व विधायक का रोड एक्सीडेंट, ड्राइवर समेत दो को आई गंभीर चोटें

वीरेंद्र कुमार सिंह
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र राजमार्ग-22 पर मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी आ रही पूर्व विधायक सह जिला प्रभारी भावना झा की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में भावना झा बाल-बाल बच गईं। वहीं, ड्राइवर एवं पीए को गंभीर चोटे आई हैं।

जानकारी के मुताबिक भावना झा सीतामढ़ी शहर के ललित आश्रम स्थित कांग्रेस दफ्तर में बैठक के लिए आ रही थी। हादसे से कुछ वक्त पहले उन्होंने रुन्नीसैदपुर के पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया था। बैठक के बाद सीतामढ़ी के रास्ते में थुम्मा के समीप उनकी गाड़ी एक तेज रफ्तार बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई।

गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे में वाहन चालक नवल सिंह, पीए विजय कुमार मिश्र को गंभीर चोटें आई है। इसके अलावा उनके अंगरक्षक विपिन कुमार और रुनीसैदपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह राठौर को मामूली चोटें आई है।

कांग्रेस नेता शम्स शाहनवाज ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शहर से कांग्रेस साथी घटनास्थल पर पहुंच गए। घायलों को तुरंत रुन्नीसैदपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से सदर अस्पताल लेकर आए। सूचना पर जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने भी सदर अस्पताल पहुंचकर भावना झा का कुशल क्षेम पूछा।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment