बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग-139W पर मानिकपुर से साहेबगंज के 44.65 किमी लंबे मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 1712.33 करोड़ रुपए स्वीकृत

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया हैंडल X के माध्यम से जानकारी दी कि बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग-139W पर मानिकपुर से साहेबगंज तक 44.65 किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 1712.33 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।

यह परियोजना बौद्ध सर्किट के मार्ग पर पटना से बेतिया तक हाई स्पीड कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी, जिससे वैशाली और मुजफ्फरपुर जिलों में धार्मिक पर्यटन और आर्थिक विकास को महत्वपूर्ण लाभ होगा। इस परियोजना की मुख्य विशेषताओं में 1 प्रमुख पुल, 3 फ्लाईओवर, 25 अंडरपास और 1 आरओबी शामिल हैं, जो क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को और भी मजबूत करेंगे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment