वाल्मीकिनगर/चौथी वाणी । शनिवार की सुबह थाना परिसर में गिरे पड़े थेबगहा पुलिस जिला अंतर्गत वाल्मीकि नगर थाना के निवर्तमान थानाध्यक्ष शशि शेखर चौहान की मौत छत पर से गिरने से हो गयी है। वह शनिवार की सुबह थाना परिसर में गिरे पड़े थे। निवर्तमान थानाध्यक्ष शशि शेखर कुछ दिनों से बीमार थे, जिनका बाहर कहीं पर ईलाज चल रहा था: बगहा पुलिस अधीक्षक।उन्हें गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया, जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।घटना की पुष्टि बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने कर दी है, उन्होंने बताया कि निवर्तमान थानाध्यक्ष शशि शेखर कुछ दिनों से बीमार चल रहें थे, जिनका बाहर कहीं पर ईलाज चल रहा था। आगे बताया कि दो दिन पूर्व उनका स्थानांतरण मध्य निषेध शाखा में किया गया था। घटना के पीछे के कारणों का अभी नहीं चल पाया है पता पुलिस मामले की कर रही है।जानकारी हो कि मृत सशशि शेखर बिहार के नवादा जिला के कौआपोल थाना के मधारापुर गांव के निवासी हैं। वो बीमारियों से ग्रसित थे पुलिस इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान को स्वास्थ्य कारणों से ही वाल्मीकि नगर थाना के थानाध्यक्ष के पद से हटाए गए थे।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: फर्जी कंपनियों के जरिए ₹8 करोड़ का लेन-देन
अरवल। साइबर थाना कांड संख्या 1720 में वादी राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर बड़ा खुलासा... -
बिहार: 9वीं कक्षा के छात्र का अकाउंट 5 घंटे के लिए बना करोड़पति, फिर गायब हो गए 87 करोड़
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक 9वीं कक्षा के छात्र का बैंक अकाउंट चंद घंटों... -
बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर बवाल, खान सर ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर दी प्रतिक्रिया
पटना: बिहार में बीते कुछ दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को लेकर...