सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर गिरफ्तार

सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करने वाले 7 ‘शूटरों’ को बीते 48 घंटों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने बताया कि ये शूटर राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। न्यूज एजेंसी PTI ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दावा किया कि इस कार्रवाई में छह अर्ध-स्वचालित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। हत्यारों से बाबा सिद्दीकी की हत्या और बिश्नोई गैंग के अन्य काम के बारे में पूछताछ की जा रही है।

आरजू बिश्नोई ने दी सुपारी
रिपोर्ट के अनुसार, बिश्नोई गैंग के शूटरों को टार्गेट की एक लिस्ट दी गई थी, जिसमें हरियाणा में एक व्यक्ति भी शामिल था। एक अन्य संभावित (अभी तक अज्ञात) टार्गेट राजस्थान में था और उसे मारने की सुपारी आरजू बिश्नोई ने दी थी। आरजू को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या उनका किसी तरह का संबंध बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से है या नहीं।

लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले को 1,11,11,111 रुपये का इनाम
हाल ही में क्षत्रिय करणी सेना ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर के लिए इनाम की घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत का एक वीडियो बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी को 1,11,11,111 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

जेल में बंद है गैंगस्टर
राज शेखावत ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले किसी भी सुरक्षाकर्मी को यह राशि दी जाएगी। उन्होंने इस गैंग के खतरे को लेकर केंद्र और गुजरात सरकार पर भी हमला बोला। लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, जहां उसके खिलाफ सीमा पार से ड्रग तस्करी का मामला दर्ज है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment