ढाका: छठा हिन्द महासागर सम्मेलन आज ढाका में शुरू होगा। सम्मेलन में डी-आठ, सार्क और बिम्स्टेक के प्रतिनिधियों सहित लगभग 25 देशों के उच्चस्तरीय सरकार प्रतिनिधियों और चिंतकों के शामिल होने की संभावना है। डी-आठ बांग्लादेश, मिस्र, इंदोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नाइजीरिया, पाकिस्तान और तुर्कीये के बीच विकास सहयोग के लिए संगठन है। यह क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और आर्थिक वृद्धि के उद्देश्य से क्षेत्रीय सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श का साझा मंच उपलब्ध करायेगा। यह क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण देशों और प्रमुख समुद्री साझेदारों को एक मंच पर लाने का प्रयास है। सम्मेलन के दौरान हिन्द महासागर के देशों के बीच सहयोग मजबूत करने पर भी चर्चा होगी।
विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे। कल डॉक्टर जयशंकर ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीटर पर बताया कि भारत बांग्लादेश मैत्री को मजबूत करने के लिए हमारे नेताओं का मार्गदर्शन जारी रहेगा। हिन्द महासागर सम्मेलन बंगलादेश के विदेशमंत्रालय और एस राजा रत्नम अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन विद्यालय के सहयोग से इंडिया फाउंडेशन आयोजित कर रहा है। प्रधानमंत्री शेख हसीना इसका उद्घाटन करेंगे। वे अतिथियों के सम्मान में रात्रिभोज भी देंगी।