52 चोरी की मोबाइल बरामद कर एसपी ने लोगों को लौटाया

प्रवीर पाण्डेय

गोपालगंज। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा हाल ही में चोरी की मोबाइल और पासपोर्ट इंक्वायरी में मदद को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था जिसके बाद जिन लोगों की मोबाइल चोरी हुई थी उन लोगों ने पुलिस को जानकारी साझा कीया थी जिस पर कार्रवाई करते हुए गोपालगंज पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 52 चोरी की मोबाइल को बरामद किया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने स्वयं अपने कार्यालय में सभी मोबाइल स्वामी को बुलाकर उनका मोबाइल वापस किया। इस दौरान कुल 52 लोग पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचे जहां पत्रकारों के समक्ष सबको मोबाइल वापस किया गया मोबाइल मिलने के बाद सभी लोगों के चेहरे खिल उठे कई लोगों ने बताया कि उनको विश्वास नहीं हो रहा था कि उनका खोया हुआ मोबाइल मिल सकता है परंतु पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे यह सत्य हुआ उनका मोबाइल पुनः इतनी आसानी से पुलिस ने उन्हें वापस करवा दी सभी लोगों ने एक सुर में पुलिस अधीक्षक की तारीफ की इस मौके पर एसडीपीओ सदर संजीव कुमार तथा ट्रेनी डीएसपी साक्षी राय और नगर थानाध्यक्ष प्रशांत राय बरौली के थाना अध्यक्ष अश्विनी तिवारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक ने कहा गोपालगंज पुलिस मोबाइल चोरी के मामले में बेहतर काम कर रही है और इस पर नियंत्रण के लिए टेक्निकल सेल की मदद से काम किया जा रहा है लोग मोबाइल चोरी की जानकारी पुलिस को दें पुलिस इस पर त्वरित एक्शन लेगी।
मात्र 10 दिनों में पुलिस ने किया यह कारनामा

 

 

 

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment