वाल्मीकिनगर।एकता आजादी का अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई साइकिल रैली। एसएसबी 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के अंतर्गत सीमा चौकी रमपुरवा के कार्यक्षेत्र में चम्पा माई स्थान परिसर में चल रहे तीन दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान में छात्र-छात्राओं ने दौड़, लंबी कूद, चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यालयों में मुख्य रूप से उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर, रमपुरवा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर वाल्मीकिनगर, सेंत जेवियर स्कूल वाल्मीकिनगर, राजकीय बाल विद्या केंद्र वाल्मीकिनगर, जीवन ज्योति वेद एकेडमी वाल्मीकिनगर के छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर,200मीटर, 400मीटर, उच्ची कूद, लम्बी कूद, चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
विजयी प्रतिभागियों को आज पुरूस्कृत किया जायेगा।
सामाजिक चेतना एवं नागरिक कल्याण कार्यक्रम के दूसरे दिन एसएसबी 21 वी वाहिनी बगहा के द्वारा
राष्ट्रीय एकताआजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर,रमपुरवा के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,
इस कार्यक्रम के दौरान रमपुरवा सीमा चौकी पर तैनात इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अभय कुमार, सब इंस्पेक्टर मनोहर लाल ,एसएसबी के कोई अधिकारी व जवान के अलावा विद्यालय के प्रधान शिक्षक गण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
पुपरी में बिहार टॉपर छात्राओं को सम्मान समारोह, अनुमंडल की बेटियां को किया गया सम्मानित