सुपौल: सुपौल से दिल्ली जा रही एक बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बस में करीब 125 यात्री सवार थे। हालांकि, चालक की सतर्कता और यात्रियों की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई। जैसे ही आग की सूचना मिली, चालक ने तुरंत बस रोक दी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ यात्रियों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से छलांग भी लगाई।
हादसे के दौरान हड़बड़ी में करीब 10 से 12 यात्रियों को हल्की चोटें आईं। यात्रियों ने बताया कि बस में तीन किलोमीटर पहले से ही जलने की गंध आ रही थी, लेकिन चालक ने बस को जबरन चलाया। यात्रियों के दबाव देने पर बस रोकी गई और सभी को बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक, यह बस शिवगुरु नामक निजी कंपनी की थी। जैसे ही लोग कुछ समझ पाते, बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। अंततः बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं और रात में ही अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।