बेतिया।मंगलवार को पंचायत सरकार भवन सिरसिया में उपमुखिया राजेश पासवान की उपस्थिति तथा चुहड़ी में मुखिया प्रभात कुमार के अध्यक्षता में ग्रामसभा आयोजित किया गया। ग्राम सभा में मुख्य मंत्री आवास सहायता योजना के अन्तर्गत लाभूकों का चयन किया गया।आवास सहायक स्नेह कुमार ने बताया कि अप्रैल 2010के पहले के वैसे लाभ्यार्थी जो अनुसुचित,अनुसुचित जन जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के है जो आवास योजना का पैसा लेने के उपरांत छत का ढ़लाई नहीं कर सके हैं वैसे लोगों का इस योजना के तहत तरकीबन 300 का चयन किया गया है।…
Read More