अमरवती: आंध्र प्रदेश के रहने वाले मणि प्रणीत चिलुकुरी ने CAT 2024 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करके एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है। यह उपलब्धि उन्होंने अपनी पहली कोशिश में ही हासिल की, और सबसे खास बात यह है कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के, केवल सेल्फ स्टडी के दम पर यह सफलता प्राप्त की। IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने वाले मणि का सपना है कि वह IIM में दाखिला लें या ISB हैदराबाद के यंग लीडर्स प्रोग्राम का हिस्सा बनें। पढ़ाई के अलावा मणि…
Read More