चीन ने दुनिया के सबसे बड़े जलविद्युत बांध के निर्माण को दी मंजूरी, भारत और बांग्लादेश ने जताई चिंता

China approves construction of world's largest hydroelectric dam, India and Bangladesh express concern

चीन ने दुनिया के सबसे बड़े जलविद्युत बांध के निर्माण को मंजूरी दे दी है, जो तिब्बती पठार के पूर्वी किनारे पर बनेगा। यह बांध यारलुंग जांगबो नदी के निचले इलाकों में स्थित होगा और सालाना 300 बिलियन किलोवाट-घंटे (kWh) बिजली का उत्पादन करेगा। इस विशाल परियोजना पर लगभग 110 बिलियन डॉलर का खर्च आएगा। इस बांध के निर्माण से तिब्बत में चीन की मौजूदगी बढ़ेगी, जबकि भारत और बांग्लादेश ने इस परियोजना को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं। यारलुंग जांगबो नदी यानी ब्रह्मपुत्र यारलुंग जांगबो नदी भारत में…

Read More