गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में गुवाहाटी में सारूसजाई स्टेडियम में 11 हजार करोड रुपये की विभिन्न राष्ट्रीय परियोजनाओं में से कुछ की आधारशिला रखीं और कुछ राष्ट्र को समर्पित कीं। इनमें ब्रह्मपुत्र नदी पर पलाशबारी और सुवालकुचि को जोडने वाले पुल की आधारशिला, सिवसागर में रंगघर के सौंर्दयीकरण की परियोजना, नामरूप में पांच सौ टीपीडी मेनथॉल संयंत्र का उद्घाटन और राष्ट्र को पांच रेलवे परियोजनाएं समर्पित किया जाना शामिल है। प्रधानमंत्री ने दस हजार से ज्यादा बिहू नर्तकों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग बिहू कार्यक्रम भी देखा। जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने…
Read More