पटना में में किया जा रहा है आम महोत्सव का आयोजन, हजारों रुपये का इनाम भी मिलेगा

पटना, 18जून।कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय की ओर से पटना में आयोजित राज्यस्तरीय आम महोत्सव  सह प्रतियोगिता में विभिन्न किस्म के आम प्रदर्शित किये गये हैं। पटना के ज्ञान भवन में यह प्रदर्शनी 18 जून तक चलेगी। प्रमुख प्रजाति के आमों के साथ इसमें विशेष आम भी लोगों के लिए प्रदर्शित किये गये हैं। किसानों द्वारा प्रदर्शित हुस्न ए आरा के बारे आम प्रेमियों को विशेष उत्सुकता है। भागलपुर के जर्दालु आम, पश्चिमी चंपारण के जर्दा आम, मधुबनी का किशनभोग, बक्सर की चौसा वैरायटी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी…

Read More