मुजफ्फरपुर में अब कार्ड पेमेंट से भी कटेगा चालान:नहीं चलेगा बहाना, सभी थाने को मिला हैंड हैंडरल मशीन, ऑन द स्पॉट होगा चालान

विहार:मुजफ्फरपुर जिले में अब ऑनलाइन चालान के अलावा कार्ड पेमेंट से भी जुर्माना भरा जाएगा। इसको लेकर जिले के सभी थानों पर ऑनलाइन वाहन चालान काटने का निर्देश भी दिया गया है। इसके लिए यातायात थाना ने सभी थाने को हैंड हैंडलर मशीन उपलब्ध कराया है। ऑन स्पॉट मिलेगी रसीद इससे वाहन स्वामी ऑनस्पॉट एटीएम, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से जुर्माना भर सकेंगे। मशीन मिलने से मोटर वेकिल एक्ट के उल्लंघन करने वालो पर शिकंजा सका जाएगा। पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि अब उनपर जुर्माना की अधिक राशि लेकर…

Read More