1500 सालों तक देश की राजनीति का केंद्र बिंदु था बिहार, आज यहां के लड़कों को बाहर जाकर दर-दर ठोकर खाना पड़ता है: प्रशांत किशोर

सारण(चौथी वाणी)। जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार के लोग मजदूरी करने दूसरे राज्यों में जाते हैं। दूसरे राज्यों में आज बिहार के लोगों को पकड़ कर गाली देना मारना-पीटना आम बात हो गई है। हाल-फिलहाल में आपने तमिलनाडु में देखा भी होगा। दूसरे राज्यों के लोगों को लगता है कि हम बिहारी बेवकूफ़ हैं। बल्कि सच्चाई यह है कि हम बिहारी बेवकूफ़ नहीं हैं, यहां की लचर व्यवस्था ने हमें दूसरे राज्यों में गाली सुनने…

Read More