रिपोर्ट- गोपाल कुमार ठाकुर शिवहर। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर राजकीय उच्चतर विद्यालय फ़तहपुर, तरियानी के सभागार में विद्यार्थियों के के छीजन(Drop Out)कम करने के बारे में उप-विकास आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिवहर में छीजन(drop out) लगभग 20% है इसे कम करने के लिए सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि हर हाल में 8वी पास सभी विद्यार्थियों को नामांकन वर्ग -9 में कराना सुनिश्चित करेंगे तथा 10वीं पास विद्यार्थियों का नामांकन वर्ग-11 में कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, डीपीओ(SSA), प्रखंड…
Read More