जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, एक की मौत और 4 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां गुलमर्ग में सेना की गाड़ी को आतंकी हमले में निशाना बनाया गया। इस घटना में एक पोर्टर की मौत हो गई है, जबकि 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, गुलमर्ग के नागिन इलाके में बोटपाथरी से आ रही 18 राष्ट्रीय राइफल्स की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला किया। हमले में घायल जवानों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सेना ने पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है और आतंकियों की तलाश जारी है।

यह घटना जम्मू-कश्मीर में बीते एक हफ्ते में तीसरा बड़ा आतंकी हमला है। अब तक इन हमलों में कुल 8 लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले 20 अक्टूबर को गांदरबल में एक और आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक कश्मीरी डॉक्टर, मध्य प्रदेश के एक इंजीनियर और पंजाब-बिहार के 5 मजदूरों की मौत हो गई थी। ये मजदूर केंद्र सरकार के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे।

गांदरबल हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के समूह ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली थी। इस हमले में शामिल आतंकी की तस्वीर भी अब सामने आ चुकी है। इन लगातार हो रहे आतंकी हमलों से इलाके में तनाव बढ़ गया है, और सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment