केंद्र सरकार ने लिया निर्णय, सभी राज्‍य अब केवल अपना ही नहीं बल्कि अन्‍य राज्‍यों का भी मनायेंगे स्‍थापना दिवस

नई दिल्ली; सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी राज्य अब केवल अपना नहीं, बल्कि अन्य राज्यों का स्थापना दिवस भी मनाएंगे। एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह परंपरा शुरू होगी। सभी राज्यों का स्थापना दिवस अब देशभर के राजभवनों में मनाया जाएगा।

आज गुजरात और महाराष्ट्र का स्थापना दिवस है। बीस राज्यों और सभी आठ केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने राजभवनों में गुजरात और महाराष्ट्र का स्थापना दिवस मनाने की पुष्टि की है। गुजरात और महाराष्ट्र के निवासियों को भी राजभवनों में आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में दोनों राज्यों के प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे और अपनी बात कहेंगे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment