केंद्र की दमनकारी सरकार विपक्ष को डरा रही है– मो0अनजारूल

वीरेन्द्र कु0

सीतामढ़ी।केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के तानाशाही नीतीयों के खिलाफ बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मिन्नत रहमानीौ के निर्देश पर नगर स्थित ललित आश्रम के अंदर शहीद स्मारक स्थल पर सीतामढी जिला कांग्रेस अलपसंख्यक विभाग के तत्वावधान मे एक दिवसीय सत्याग्रह किया गया जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिहार प्रदेश कांग्रेस अलपसंख्यक विभाग के महासचिव डा मोबीनुल हक ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे जिला कांग्रेस समन्वय समिति के वरिष्ठ सदस्य कमलेश कुमार सिंह ने भाग लिया जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य सह जिला कांग्रेस अलपसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अंजारुल हक तौहीद एवं कांग्रेस नेता पूर्व प्रमुख ब्रजेश पासवान ने भाग लिया।
सत्याग्रह स्थल पर उपस्थित जनसमूह को संबंधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस समन्वय समिति सदस्य कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार जब से सत्ता पर काबिज हुई है तब समय से लगातार विपक्ष के नेताओं को डराने की कोशिश किया जा रहा है अभी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के न्यायालय से फैसला आने के चौबीस घंटे के बीच मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर राहुल गांधी के सदस्यता ,समाप्त कर दिया गया इस से स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार अपने तानाशाही रवैये नीतियों के तहत विपक्ष को समाप्त करने की साजिश रच रही है लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी डरने वाले नहीं और हम अपने राहुल गांधी के सिपाही भी उन से डरने वाले नहीं है आज देश की जनता बात को समझ रही है की केंद्र की भाजपा सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी राहुल गांधी के बढ़ते लोकप्रियता से घबराकर राहुल गांधी के सांसद के सदस्यता समाप्त करबा कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के जो भी नेता बोलते हैं उस के खिलाफ केंद्र के विभिन्न एजैंसियो को लगा देते है
देश में भाजपा की सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है उन्होंने प्रमाणित कर दिया के वे विपक्ष से डर गए है इस का खामीयाजा 2024 के लोक सभा चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा विशिष्ट अतिथि
जिला कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य अंजारुल हक तौहीद पूर्व प्रमुख ब्रजेश पासवान ने अपने संबोधन मे कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कमीयो को छुपाने एवं अपने मित्र अदानी समूह को बचाने के लिए विपक्ष के नेताओं को लगातार परेशान कर रहे हैं ताकि जनता का ध्यान बट जाए लेकिन देश की जनता भाजपा के गलत नीतियों को बखूबी समझ रही है तौहीद ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास पर ध्यान कम और विपक्ष को डराने पर ज्यादा लगे हुए है केंद्र के दमनकारी सरकार को उखाड फेंकने के लिए कांग्रेसी नेताओं को जन जागरण अभियान चलाने का आह्वान लोगों से किया अपने अध्यक्षीय संबोधन मे डॉ0 मोबीनुल हक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तानाशाही एवं दमनकारी नितीयो के खिलाफ अलपसंख्यक कांग्रेस अनवरत आंदोलन चलाएगी सत्याग्रह में जिला कांग्रेस समन्वय समिति के वरिष्ठ सदस्य कमलेश कुमार सिंह अंजारुल हक तौहीद जिला कांग्रेस अलपसंख्यक विभाग के नेता मो शमीम मो इरफाद राजीव सिह कुशवाहा मो जहांगीर मो सुलेमान मो मुस्तकीम मो युनुस मो कादिर सत्येंद्र ठाकुर रंजीत शाह शंकर साह इरशाद अहमद राजा विलास राम कमल महतो राम प्रताप साह रंधीर कुमार मो इसलाम अरुण कुमार वर्मा मो हसीब अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment