बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन एक पुल का सुपर स्ट्रक्चर हिस्सा ध्वस्त होकर नदी में गिर गया

भागलपुर: बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन एक पुल का सुपर स्ट्रक्चर हिस्सा रविवार को ध्वस्त होकर नदी में गिर गया। खगड़िया और भागलपुर जिले को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए अगवानीघाट-सुल्तानगंज पुल का निर्माण 2014 से चल रहा है। पिछले वर्ष भी इसी निर्माणाधीन पुल का हिस्सा तेज आंधी में ध्वस्त हो गया था।

भागलपुर के प्रभारी जिलाधिकारी कुमार अनुराग ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना के विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। कुमार अनुरागने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से तुरंत रिपोर्ट मांगी और दोषियों की पहचान करने के आदेश दिए। इस पुल का शिलान्यास वर्ष 2014 में हुआ था। सात सौ अस्सी करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है। इधर, राज्य के पथ निर्माण मंत्री सह उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस घटना को घोर लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिम्मेवारी तय होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment